Gautam - Pankhuri's Dance on Salman Khan's 'Dil Diyan Gallan' goes VIRAL; Watch Video | FilmiBeat

  • 6 years ago
Small Screen celebrity couple Gautam Rode and Pankhuri Awasthy got hitched in Destination wedding ceremony in Jaipur on 5th February. Videos and photos of their wedding is going viral on various social platform.The couple performed on a romantic track ' Dil Diyan Gallan' and recreated the moment in the film. They both looked amazing together and their attires complimented the event. While Gautam and Pankhuri kept the wedding a private affair, the fan pages of the duo shared several photos and videos of their nuptials and gave an insight into the dreamy wedding.While television’s heartthrob Gautam danced along with the ‘baraat’, Pankhuri was beautiful and charming in her bridal attire. As we scroll through the videos, we get to witness a big fat Indian wedding at the Tijara Fort Palace.

टीवी कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए.बारात में गौतम में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जमकर झूमते दिखें.. यह वीडियोज सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है.. दोनों की शादी की वीडियो के बाद सगाई और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां इस लवबर्ड ने रोमांटिक गाने पर डांस किया..तो वहीं, इस स्पेशल मूमेंट में दोनों का लुक काफी इम्प्रेसिव था. बता दें, दोनों के गेटअप को देखकर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से सलमान-कटरीना की याद आ गई. ऐसा लगता है मानो फिल्म के गाने 'दिल दिया गल्ला' में सलमान-कैट के लुक को इस कपल ने रीक्रिएट करने की कोशिश की है.. ब्लैक सूट पहने गौतम जितने हैंडसम लग रहे थे उतनी ही उनकी वाइफ पंखुड़ी खूबसूरत दिखीं.. ऑन स्टेज इनके रोमांटिक डांस में इनके बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री को झलक है..वे साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं..यह कपल सोनी चैनल के कार्यक्रम सूर्यपुत्र कर्ण में साथ काम कर चुका है. दोनों कलाकारों ने गुपचुप पिछले साल दिवाली के मौके पर सगाई कर ली थी.बता दें कि गौतम सरस्वतीचंद्र और महाकुंभ जैसे सीरियलों में काम कर पॉपुलर हुए थे. पंखुड़ी रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं...

Recommended