Union Budget 2018-19: Arun Jaitly ने गांव- गरीबों के लिए खोला पर्स | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Union Budget 2018-19: Arun Jaitly Passes Aam Budget in Parliament. Agriculture stocks gained ground with Bayer Corp science up by 0.67 per cent, BASF India by 3.12 per cent, Monsanto India up by 4.44 per cent, Rallis India by 2.04 per cent and Coromandel Agro Products by 4.88 per cent.Loans to self-help groups will increase to ₹75,000 crore. He allocates ₹5,750 crore to National Livelihood Mission and ₹2,600 crore to the groundwater irrigation scheme.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में मोदी सरकार का पांचवां बजट पेश कर दिया है। उनके द्वारा पेश किया जा रहा यह बजट मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में गांव, गरीब और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में गरीबों को घर दिए जाएंगे। 2022 तक सरकार का हर गरीब को घर देने का लक्ष्य है। गांवों में 52 लाख नए घर बनाए जा रहे हैं। सरकार ने 8 ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का प्रवधान किया है।
Recommended