Union Budget 2018-19: Arun Jaitley ने Budget में Farmers के लिए खोला पिटारा । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Union Budget 2018 Jaitley announces special scheme for Farmers. The Finance Minister says that APMCs will be linked with ENAM. The government will develop 22,000 Gramin agricultural markets. The cluster-model approcach will be adopted for agricultural production. Organic farming with farmer-producer organisations, rural-producer organisation and women self-help groups will be encouraged.

आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली साल 2018-19 का आम बजट पेश कर रहे हैं। यह बीजेपी सरकार का चौथा पूर्ण बजट है। बजट से देश के आम नागरिकों को बहुत सारी उम्मीदे हैं। वहीं सरकार की भी कोशिश है कि वह हर वर्ग के लोगों को इस आम बजट से खुश कर सके... अरुण जेटली ने किसानों के लिए बजट में पिटारा खोल दिया है... अरुण जेटली ने कहा की साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे और नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाने का एलान किया है.. साथ ही खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने की भी प्लान है... साथ ही मोदी सरकार आलू-प्याल और टमाटर के लिए ऑपरेशन ग्रीन की स्थापना की जाएगी... सरकार आलू, प्याज और टमाटर के लिए 500 करोड़ रुपया देंगे...जेटली ने कहा है की किसानों को प्राथमिकता में रखकर इस बजट का प्लान किया गया है... सरकार ने बजट में कहा है की अनाज का उत्पदान रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है और 275 मिलियन टन अनाज का उत्पादन हुआ...
Recommended