Australia to host T-20 World Cup 2020 in across eight cities । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Australia will host the T20 World Cup in 2020. The T20 World Cup of both the men and women teams will be held in Australia this time. The women's tournament will run from February 21 to March 8, while men's tournaments will start from October 18 and run till 15 November. The World Cup of both men and women will be the first place in the same year in a single place. Women teams from ten countries and men's team of 16 countries will go to Australia to participate in the T20 World Cup. Australia is getting the chance to host the T20 World Cup for the first time.

साल 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा । पुरुष और महिला दोनों ही टीमों का टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित होगा। महिलाओं का टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा, वहीं पुरुषों के टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेंगे। पुरुषों और महिलाओं दोनों का वर्ल्ड कप एक ही साल में एक ही जगह पहली बार होगा। टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दस देशों से महिलाओं की टीम और 16 देशों के पुरुषों की टीम ऑस्ट्रेलिया जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप होस्ट करने का मौका पहली बार मिल रहा है।
Recommended