PM Modi के पकौड़े वाले Statement पर NSUI कार्यकर्ताओं ने बांटे पकौड़े| वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
NSUI students activists took out a rally and began to fry, sell pakodas named after BJP leaders for Rs 20 a plate. Modi Pakoda, Amit Shah Pakoda and Yogi Adityanath Pakoda were among the 10 varieties sold by the NSUI students activists. PM Modi replied to a question of employment generation in India by saying that even a person who sells pakodas is employed as he is earning Rs 200 per day. Watch this video for more details.

मोदी सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए बेंगलुरु में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का स्टॉल लगाया है | एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगह पकौड़े बनाकर बांटे भी हैं | इनका कहना है कि पीएम मोदी ने पकौड़ा बेचने को रोज़गार बताकर नौकरी तलाश रहे लोगों का मज़ाक उड़ाया है | आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि क्या 'पकौड़े' बेचकर 200 रुपये प्रति दिन कमाने वाले किसी व्यक्ति को बेरोजगार माना जा सकता है |उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended