Google अपने Bulletin App के ज़रिये देगा Facebook को टक्कर | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Google is testing a app named Bulletin that displays hyperlocal news. The app helps in creating and instantly publishing information about your neighbourhood. The Google Bulletin app will enable journalists and even regular citizens to build a story around an event using text, videos, snapshots, and more. Watch this video for more details.

गूगल ने एक नया न्यूज एप पेश किया है, इस ऐप का नाम है बुलेटिन। इसके जरिए कोई भी यूजर अपने इलाके या आस-पास की लोकल खबरों और इवेंट को शेयर कर सकता है। इस एप के जरिए गूगल स्थानीय खबरों को प्रसारित करने की सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है। खास बात तो ये है कि गूगल का यह एप एकदम फ्री और काफी लाइट है। यह फोन में कम स्पेस लेने के साथ ही स्लो इंटरनेट पर भी आसानी से चल सकता है। यूजर इस एप के जरिये अपने आस-पास की खबरों, वीडियो और फोटोज को डायरेक्ट पोस्ट कर सकेंगे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended