IPL Auction 2018: Quinton de Kock SOLD for 2.8 Crore to Royal Challenger Bangalore | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on South Africa's Wicketkeeper Quinton de Kock, who is sold to Royal Challenger Bangalore for 2.8 Crore. His performance on Indian picthes are very good so far. If you talk about his IPL career, he played 26 innings, scored 726 runs with 29.04 average. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2018 की निलामी में भी खूब चले... बेंगलुरु में हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है...2.8 करोड़ रूपये में क्विंटन डी कॉक को खरीदा.... इससे पहले डी कॉक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.... क्विंटन डी कॉक के लिए सबसे सफल सीजन आईपीएल 9 रहा था, इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेलते हुए कुल 445 रन बनाए। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे... आपको बता दें की डी कॉक का भारत के पिचों पर शानदार रिकार्ड रहा है जिसे देखते हुए टीम इसे अपने पास रखना चाहती थी.. क्विंटन डी कॉक के आईपीएल कैरियर की बात करें तो 26 मैच ही खेल पाए हैं जिसमें 726 रन बनाए 29.04 के औसत से... हालांकी क्विंटन डी कॉक का स्ट्राइक रेट 132.24 का रहा है... आईपीएल के कैरियर में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं क्विंटन डी कॉक ने...

Recommended