India Vs South Africa 3rd Test : Cheteshwar Pujara OUT for 1, IND 57/3 |वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Cheteshwar Pujara ends an average tour on a disappointing note! Morkel angles a length delivery into Pujara, who edges to du Plessis in the slips! Second catch for the SA captain, as the Proteas attack get exactly the kind of start that they were looking for on Day 3. Jasprit Bumrah was the star with his maiden five-wicket haul that has allowed India to restrict South Africa’s lead to just seven runs.

मोर्ने मोर्केल ने चेतेश्वर पुजारा (1) को दूसरी स्लिप में प्लेसी के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को जोरदार झटका दिया। याद हो कि दूसरे दिन टीम इंडिया को पहला झटका पार्थिव पटेल (16) के रूप में लगा, जिन्हें फिलेंडर ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराया।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 22 ओवर में तीन विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 15* और कप्तान विराट कोहली 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम ने प्रोटियाज पर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।
Recommended