Padmaavat: Anij Vij ने Supreme Court के फैसले के बाद किया Movie का समर्थन । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The name of the movie has been done in Padmavat by Sanjay Leela Bhansali's film Padmavati, but in spite of this, the film continues to be opposed. Now the film's release has received a green signal from the Supreme Court. After which the Government of Haryana, which has banned the release of this film, has lost its footing. Haryana Health Minister Anil Vij, who sought the ban on the release of the film in the cabinet, has accepted the Supreme Court's orders on the head and honored the court. Let's know what Anuj Vij was saying ... .

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती से फिल्म का नाम पद्मावत भले ही कर दिया गया हो परन्तु इसके बावजूद फ़िल्म का विरोध जारी रहा. अब सुप्रीम कोर्ट से फ़िल्म की रिलीज को हरी झंडी भी मिल गई है. जिसके बाद इस पर इस फ़िल्म की रिलीज पर बैन लगाने वाली हरियाणा सरकार के तेवर नरम पड़ गए हैं. कैबिनेट में फ़िल्म की रिलीज पर बैन की मांग रखने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को सिर माथे पर स्वीकार करते हुए कोर्ट का सम्मान किया है आइए जानते है कि अनिज विज का क्या कहना था .......

Recommended