'मेहंदीपुर बाला जी' जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल

  • 6 years ago
muzaffarnagar bus going to mehandipur balaji got accident in uttar pradesh

मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-58 हाईवे का है जहां पर अचानक तेज गति से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था जिस वजह से बस पलटी है साथ ही साथ श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि बस तेज गति से भी थी इसके अलावा हाईवे पर मंसूरपुर सर शादीलाल शुगर मिल कि मैली भी पढ़ी हुई थी और आज बारिश पड़ने के बाद पूरा हाईवे पर फैल गई थी जिस वजह से भी हादसा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है बहरहाल सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है जहां पर घायलों का इलाज कराया जा रहा है

Recommended