फैमिली गुरु: जानिए बजरंगबली के किस रुप की पूजा करने से मिलेगा कैसा लाभ

  • 6 years ago
बजरंगबली कभी किसी भक्त का नुकसान नहीं होने देते. हर घाटे को मुनाफे में बदल देते हैं. आज मंगलवार का पावन दिन है तो चलिए आप बजरंगबली से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें जान लीजिए जिससे आपकी साहस, बल, पराक्रम और आत्मविश्वास में कमी जैसी परेशानियां दूर होंगी. हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए बजरंग बली की मूर्ति को लेकर बेहद खास जानकारी जान लीजिए. वैसे तो हनुमान जी के बहुत से रुप हैं लेकिन आपको किस रुप की पूजा कब करनी है आइए जानते हैं. 

Recommended