Anna Hazare ने लगाया PM Modi पर 'घमंडी' होने का आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Anna Hazare has alleged that PM Narendra Modi has an "ego of his prime ministership", claiming that that was the reason why the PM Modi was not responding to his letters. Anna Hazare says at a public rally in Atpadi tehsil in Maharashtra's Sangli district. "I have written more than 30 letters to Prime Minister Modi in the last three years, but he never replied to them. Watch this video for more details.

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ये आरोप लगाया है कि उन्हें अपने पीएम होने को लेकर गुमान हो गया है। अन्ना हजारे ने कहा कि यही कारण है जिसकी वजह से मोदी उनके पत्रों का जवाब नहीं देते हैं। आपको बता दें की अन्ना हजारे शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले तीन सालों में 30 से अधिक पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मोदी को अपने प्रधानमंत्री होने का गुमान हो गया है इसलिए वे मेरे पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं।

Recommended