कैथल :  कौल में उत्पाती बंदरों का आतंक बढ़ा, घरों से उठा ले जाते हैं सामान

  • 6 years ago
कैथल : जिले के गांव कौल में उत्पाती बंदरों का आतंक काफी बढ़ चुका है। पिछले चार-पांच दिन की घटनाओं में बंदरों ने कहीं बच्चों को जख्मी कर दिया है और कहीं बच्चे बंदरों के डर से सीढ़ियों से गिरने पर काफी चोट आई हुई हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अब उनके घरों से सामान उठाकर ले जाते हैं। जो लोग बंदरों को भगाने लगने हैं वो उसे काटने का दौड़ते हैं। जिस कारण लोगों में इस समय बंदरों के आतंक का भय बना हुआ है। ग्रामीण, पवन शर्मा, रमन, सुभाष, प्रकाशो देवी, विद्या, रानी, बाला, कांता, रेखा रानी, रामेहर, जोगिंदर, प्रदीप आदि ने बताया कि पिछले काफी समय गांव में बंदर ने उत्पात मचाया हुआ है। जो अब काफी बढ़ चुका है। जिससे लोगों को अब बंदरों से भय लगने लगा है। बंदरों घरों से सामान उठाकर ले जाते हैं।बच्चो के हाथों से सामान छीन लेते है। जब उन्हें कोई भगाता है तो वो उसे काटने को दौड़ते हैं। ज्यादातर महिलाएं व बच्चे बंदरों के काटने का शिकार भी हो चुके हैं ।पिछले 4 - 5 दिन की घटनाओं में 6-7 बच्चे इनका शिकार हो चुके हैं कई बच्चों का तो हॉस्पिटल से इलाज चल रहा है ने इसके इस बात को लेकर सरपंच श्याम सुंदर से गुहार लगाई। सरपंच श्यामसुंदर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

Recommended