Reliance JIO all set to invest 23 billion dollar to improve its services । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Reliance JIo is taking steps to improve its services. Moody's Investor Service claims that Reliance Jio is going to spend $ 23 billion to improve the JIo Network. India's richest man Mukesh Ambani Live service will spend the better worth $ 23 billion over the next three or four years, so that its services could be improved. After this move of JIo, people will be provided access to internet facilities almost everywhere, from home to shop, business and car. Tell you that this service will be improved in the coming 3 to 4 years

रिलाइंस जियो अपनी सर्विसेज को बेहतर करने के लिए कदम उठा रहा है। रिलायंस जियो को लेकर मूडीज इंवेस्टर सर्विस का दावा है कि वह जियो नेटवर्क को बेहतर करने के लिए 23 बिलियन डॉलर रुपए खर्च करने जा रही है। भारत की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जियो की सेवा को बेहतर करने के लिए अगले तीन-चार सालों में 23 बिलियन डॉलर रुपए खर्च करेंगे, ताकि इसकी सेवाओं को और भी बेहतर किया जा सके। जियो के इस कदम के बाद लोगों को इंटरनेट की सुविधाएं तकरीबन हर जगह मुहैया कराई जाएंगी, इसमे घर से लेकर, दुकान, बिजनेस और कार तक शामिल है । आपको बता दे कि आने वाले 3 से 4 सालों में इस सर्विस को बेहतर किया जाएगा

Recommended