चेकिंग करने पहुंचे DTO के साथ बीजेपी नेता ने की मारपीट, गाली दी और फाड़ दिए कपड़े

  • 6 years ago
The DTO Latehar F Barla intercepted the vehicle of BJP leader-cum-Latehar district vice-president of 20-point programme Rajdhani Yadav and removed the name plate in the district collectorate premises, the official said.

रांची। झारखंड के लातेहार में भाजपा के एक स्‍थानीय नेता ने डीटीओ (District Transport Officer) के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान एसपी और डीसी ऑफिस पास खड़े पुलिसवाले तमाशबीन बने रहे। डीटीओ की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो निजी वाहनों से नेम प्लेट उतारने के अभियान के तहत नेता जी की निजी गाड़ी से नेम प्‍लेट उतरवा रहे थे। बीजेपी नेता का नाम राजधानी यादव है। पिटाई से डीटीओ जमीन पर गिर पड़े और उन्‍हें चोटें भी आई हैं। मारपीट की सूचना के बाद भाजपा प्रदेश सदस्‍य लाल कौशल नाथ शाहदेव ने आकर मामला शांत कराया और डीटीओ को अस्‍पताल ले जाया गया। इधर पुलिस ने राजधानी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Recommended