Bangladesh and Myanmar agrees to settle Rohingya Muslims । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Rohingya Muslims finally got refuge On the issue of Rohingya Muslims, there has been a talk between Myanmar and Bangladesh. After nearly two years, the mutual agreement between Bangladesh and Myanmar has finally become the issue of refugees. Both the countries have agreed to accept 650,000 Rohingya refugees again in their own country. All these refugees had become disturbed after the violence in Myanmar's Rheinain city, and they had to face many difficulties, but after two years of hardship, the two countries have finally agreed to settle them again, The agreement between the two countries has been reached. After this agreement, the problems of Rohingya Muslims have been resolved.

रोहिंग्या मुसलमानों को आखिरकार पनाह मिल गई । रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर म्यांमार और बांग्लादेश के बीच बात बन गई है। तकरीबन दो साल के बाद आखिरकार शरणार्थियों के मुद्दे पर बांग्लादेश और म्यांमार के बीच आपसी सहमति बन गई है। दोनों ही देश 6 लाख 50 हजार रोहिंग्या शरणार्थियों को फिर से अपने देश में स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं। ये सभी शरणार्थी म्यांमार के रखाइन शहर में हिंसा भड़कने के बाद दर-बदर हो गए थे और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन दो साल की मुश्किल के बाद आखिरकार दोनों देश उन्हें फिर से बसाने के लिए तैयार हो गए हैं, दोनों देशों के बीच करार हो गया है । इस करार के बाद रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या का समाधान हो गया है।
Recommended