Uttar Pradesh: Kanpur से Rs 100 crore के Black Money बरामद | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
The Uttar Pradesh police, on the basis of input provided by the National Investigation Agency, is learnt to have seized demonetised currency worth over Rs 100 crore from Kanpur. Raid is still continuing and exact amount of money could be ascertained later but information suggested that some accused persons were hoarding with them demonestised notes of Rs 1,000 and Rs 500 worth over Rs100 crore with them. Watch this video for more details.

कानपुर में 100 करोड़ रुपए के बंद हो चुके नोट जब्त किए गए हैं। कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड़ रुपए के बंद हो चुके 500 व 1000 रुपए के नोट जब्त किए गए हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही इस मामले में पूछताछ की जा रही है।इस सिलसिले में कुछ बड़े कारोबारियों समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज और अस्सी फिट रोड स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबडतोड़ छापा मारकर बंद हो चुके 1000 और 500 नोटों की लगभग 100 करोड़ की करंसी बरामद की गई। पूरी जानकारी केलिए देखें ये वीडियो |
Recommended