India vs South Africa 2nd day Day 3 : Ravichandran Ashwin out for 38 runs | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
India lost another wicket just before lunch on the 3rd day of the 2nd test match against South Africa in Centurion. Ashwin was dismissed for 38 runs, he was caught in the slips by Faf du Plessis. India ends day 2 of the 2nd test match for 183/5 with skipper Virat Kohli and Hardik Pandya batting for the visitors. R Ashwin’s four-wicket haul and Ishant Sharma’s 3/46 helped India restrict South Africa to 335 on Day 2 of the second Test at Centurion on Sunday.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लंच से पहले भारत ने आश्विन का विकेट भी खो दिया है , 38 रन के स्कोर पर आश्विन को डू प्लेसिस ने कैच आउट किया| तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेर्नोन फिलेंडर ने फेंका जिसमें बाय के चार सहित 5 रन बने. दूसरा ओवर लुंगी एंगिडी ने फैंका जिसमें एक रन बना. दिन के चौथे ओवर में विराट, लुंगी एंगिडी के ओवर में तीन चौके लगाते हुए विराट शतक के बेहद करीब पहुंच गए.विराट ने जल्‍द ही एंडिगी की गेंद पर दो रन लेकर अपना 21वां टेस्‍ट शतक पूरा किया. उनका शतक 146 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से पूरा हुआ.
Recommended