बुलंदशहर में करनी सेना ने पद्मावत का किया विरोध, भंसाली का सिर काटने का एलान
  • 6 years ago
Karni Sena announced to cut head of Padmavat director Sanjay Leela Bhansali.


बुलंदशहर। पद्मावत फिल्म पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना ने पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटने का ऐलान कर डाला। करणी सेना यही नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि सरकर द्वारा लाइसेंस फ्री हथियार रखने की अनुमति दी जाये यानी कोई भी क्षत्रिय बिना लाईसेंस के हथियार रखे सके, ऐसा कानून संविधान में पास कराना चाहिए।

करणी सेना के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वो फिल्म पद्मावत को देश या विदेश में कहीं भी रिलीज नही होने देगे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत की जायेगी। बता दें कि 'पद्मावत' भारी विवाद के बाद 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पद्मावत' में 5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी।

विवादित फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट लगाए हैं लेकिन करणी सेना का कहना है कि फिल्म के नाम में बदलाव करने से कुछ नहीं होगा। सेंसर बोर्ड को पद्मावत फिल्म पर रोक लगानी होगी। अगर फिल्म उसके बाद भी लांच की जायेगी तो पद्मावत का विरोध हथियारों के साथ किया जायेगा।
Recommended