बरेली: साई अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, दो मरीजों की मौत

  • 6 years ago
Two people dead and one injured after fire broke out in Hospital in Bareilly

स्टेडियम रोड स्थित साईं अस्पताल के आईसीयू में लगी आग से 2 मरीजों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। चीख पुकार व अफरा तफरी के बीच बाकी मरीजों को आननफानन में आईसीयू से बाहर निकाला गया। आग व धुआं देखकर अस्पताल में भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच अचानक आईसीयू आग से घिर गया। आग लगने के समय कई मरीज आईसीयू में थे। जब तक मरीजो को निकाला जाता इससे पहले ही दम घुटने से बदायूं की रहने वाली राजबाला और मंगला देवी की मौत हो गई जबकि शांति देवी की गंभीर हालत बनी हुई है।

वहीं गंभीर हालत में शांति देवी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आग से निपटने के इंतजाम न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट से बताई जा रही है। स्टेडियम रोड स्थित साई अस्पताल में कुछ समय पहले भी एसी का कम्प्रेशर फटने से एक मरीज की मौत हो गई थी।

Recommended