दरोगा की टोपी लगाकर फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने वाला युवक पहुंचा हवालात

  • 6 years ago
Photo with cap of SHO posted on FB went viral, youth in custody

कानपुर। यूपी में कानपुर के गोविन्द नगर थाने की रतनलाल नगर चौकी में दबौली में रहने वाले एक युवक कपिल वर्मा का काफी आना-जाना है। बताया जा रहा है कि युवक कपिल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र गौतम का खास है। कपिल ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो दरोगा की कैप लगाए हुए है और चौकी के बाहर खड़ी दरोगा की बुलेट पर बैठा है।

कपिल के फोटो पोस्ट करने के बाद बहुत से लोगों ने इसे गलत बताते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने इस फोटो को पुलिस के आलाधिकारियों को टैग कर ट्वीट भी कर दिया जिसके बाद लोगों ने कमेंट में इस गलत बतना शुरू कर दिया।

वायरल हो रही फोटो पर अधिकारियों ने संज्ञान मे लिया और युवक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए इसके बाद गोविन्द नगर पुलिस ने कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी साउथ ने बताया कि कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस गिरफ्तार कर लिया गया है।जांच चल रही है और अगर इंसमे कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Recommended