WiFi को भूल जाइए, 100 गुना तेज होगी Li-Fi technology | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
An engineering student, Solanki toyed with robotics at IIT Bombay and IIIT Hyderabad and wanted to start something in the research space. The year was 2012 and Solanki registered a sole proprietorship business only to stumble across a technology called Li-Fi. The internet today is powered by radio waves and Wi-Fi uses these waves to transmit data or power the Internet. Li-Fi as a technology was supposed to transmit data or power the Internet using light. Watch this video for more details.

भारतीय छात्र दीपक सोलंकी ने अपनी प्रतिभा के दम पर इस अदभुत विषय के बारे में सोचा। आईआईटी बॉम्बे और ट्रिपल आईटी हैदराबाद में रोबॉट के साथ खेलने वाले इंजिनियरिंग के छात्र सोलंकी रिसर्च की दुनिया में कुछ अलग करना चाहते थे। साल 2012 की बात है जब सोलंकी ने व्यक्तिगत प्रोप्रायटरशिप वाले बिजनस का पंजीकरण करवाया, जो लाइट फिडेलिटी (Li-Fi) तकनीक वाले क्षेत्र में काम करने वाली थी। सबसे अनूठी बात यह है कि Li-Fi के जरिए इंटरनेट स्पीड Wi-Fi की तुलना में 100 गुनी ज्यादा तेज होने का दावा किया गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended