घर में अकेली रह रही महिला का गला रेत कर बेरहमी से हत्या Woman living alone in home murdered

  • 6 years ago
Woman living alone in home murdered in Kanpur, Uttar Pradesh


कानपुर। यूपी में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के धोबिन पुलिया में रहने वाली बीना (35) दो साल से अकेले रह रह रही थी। परिवार में पति राम बाबू प्राइवेट नौकरी करता है। बेटा शिवम (17) ,बेटी शिवानी (14) यह सभी कानपुर देहात के मूसानगर में रहते हैं। बीना अकेले रह कर लोगों के घरो में काम करती थी। वो आसपड़ोस के लोगों से भी कम बातचीत करती थी। गुरुवार को बीना के घर का सुबह 10 बजे तक कमरा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा तो अन्दर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। पड़ोसी विवेक ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।

एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक, नौबस्ता पुरानी बस्ती में एक महिला अकेली रहती थी। उसके पति व परिवार मूसानगर में रहते थे। महिला की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।