Women Beat up Policemen in Lucknow, Video Viral | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Caught on Cam Woman misbehaves with police officials. A woman misbehaved and allegedly manhandled a police constable in Lucknow on Wednesday after police objected her from parking car in no parking zone.Women Beat up Policemen in Lucknow.

यूपी की लखनऊ का ये वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक महिला पुलिस वाले को गाली देते और धक्के मारते दिख रही है... वो पार्किंग में लगे कार को जबरदस्ती निकालने के लिए कह रही है लेकिन सामने पुलिस वाले के आ जाने से उसे धक्के देती है और गालियां भी बकती हैं... दरअसल लखनऊ के लमका मूलक चौराहे से इस गाड़ी को पुलिस ने नो पार्किंग जोन से उठाया था और उसे पुलिस बूथ पर ले आई थी.. जब महिला को ये बात पता चली तो वो अपने बेटे के साथ आई और जबरदस्ती करने लगी.... वीडियो में साफ दिख रहा है की अपने बेटे के साथ पहुंची महिला ने पुलिस और नगर निगम कर्मियों को जमकर उल्टी सीधी गालियां दी... इस दौरान महिला का तांडव देखने के लिए चौक पर मजमा लगा रहा... महिला ने हंगामा करने का वीडियो बना रहे लोगों से बतमीजी भी की...आपको ये भी बता दें की नगर निगम के कर्मचारी महिला की कार का जुर्माना नहीं वसूल पाए और उसे जाने दिया...

Recommended