PDP MLA Aijaz Ahmed Mir का विवादित बयान, Kashmir के आतंकियों को बताया शहीद | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
PDP MLA Aijaz Ahmed Mir Said that Militants from Kashmir are martyrs, our brothers. Peoples Democratic Party (PDP) MLA Aijaz Ahmed Mir, on Thursday, sparked a fresh controversy by saying that people should not celebrate killings of the militants by security forces.

जम्मू-कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज मीर के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. एजाज मीर ने कश्मीर में मारे गए सभी आतंकियों को भाई और शहीद बताया है. जम्मू-कश्मीर में एक तरफ सेना आतंकियों के सफाये के अभियान में जुटी है, वहीं सूबे में बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रही पीडीपी के एक विधायक ने इस मसले पर विवादित बयान दिया है.... पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने कहा कि कश्मीर के आतंकी शहीद हैं और वे हमारे भाई हैं... इनमें से कुछ तो नाबालिग हैं, जिन्हें यह नहीं पता है कि वह क्या कर रहे हैं... उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की मौत पर हमें जश्न नहीं मनाना चाहिए, वे कश्मीर के ही निवासी हैं...

Recommended