सेना दिव, की रिहर्सल के दौरान हुक टूट, जमीन पर गिरे तीन जवान

  • 6 years ago
Three Indian Army soldiers fall from chopper during rehearsals for Army Day

सेना की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया गया है। सेना ने कहा है कि 9 जनवरी को हुए हादसे में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान हेलिकॉप्टर से नीचे उतर रहे है। दो जवान की आसानी से लैंडिंग हो जाती जैसी ही तीसरा जवान नीचे पहुंचने वाला होता है उससे पहले ही दो अन्य जवानों के साथ रस्सी टूट जाती है और तीनों जवान गिर पड़ते हैं।



सेना दिवस भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Recommended