बीवी ने मारी चप्पल तो पति ने सीने में गोली मारकर लिया बदला Wife murdered by husband in Mathura

  • 6 years ago
Wife murdered by husband in Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा। यूपी के वृंदावन क्षेत्र में 30 वर्षीय रीना की शनिवार की रात में घर के अंदर पति के साथ कमरे में सोते समय सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना में मृतका के पति ने पड़ोस के रहने वाले दो सगे भाइयों पर जमीनी रंजिश का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। इसी मामले में जांच करने पर पुलिस को महिला की हत्या के मामले में पति की भूमिका संदिग्ध लगी।

इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतका के पति रामू ने घटना को अंजाम देना कबूला है। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मृतका के पति रामू ने बताया कि पैसों को लेकर उसका और पत्नी रीना का विवाद हुआ था। उसने बताया कि उसने पत्नी को रुपए देने के लिए कहा था जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

इसी झगड़े में उसने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पत्नी ने चप्पल मार दी। पत्नी द्वारा चप्पल मारे जाने से गुस्साए पति रामू ने रात में सोते समय अपनी पत्नी रीना के सीने में तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Recommended