Mohammad Azharuddin slams HCA, for misbehavior | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Mohammad Azharuddin slammed Hyderabad Cricket association for not allowing him in a meeting. Azhar claimed that he was barred from attending a special general meeting at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium. Azhar alleged that he was insulted after being made to wait for more than an hour. He slammed the Hyderabad cricket association by saying I have remained the captain of Indian cricket team, but faced such an insult over there. Know this news about Azhardduin here in detail, watch video.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर भड़ास निकालते हुए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर किया. अज़हर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर खुद के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा है कि एसोसिएशन ने उन्हें जनरल मीटिंग में शामिल होने के लिए एक घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करवाया. इतना ही नहीं अज़हर ने कहा कि एसोसिएशन में जो लोग मौजूद है, उन्हें खेल की ना ही समझ है, ना ही गेंद या बल्ले से वे कभी 2-4 हुए हैं. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.

Recommended