Kulbhushan Jadhav के परिवार से हुई बदसलूकी के against, America में लगे Chappal Chor Pakistan के नारे

  • 6 years ago
India's Kulbhushan Jadhav is locked in a prison in Pakistan. His mother and wife went to Islamabad to meet Kulbhushan Jadhav, locked in a Pakistani jail. During this meeting, Jadhav's wife's sandal kept by Pakistan. Not only this, during interaction with Intercom, Pakistan has troubled him many times. In this sequence, there was a demonstration against Pakistan all over India but now the anger against Pakistan has reached the US. Indian and Baloch people living in the US outside the Pakistan Embassy present in Washington DC The demonstrators performed with the banner of Pakistan 'Chappal Chor'.

भारत के कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है। पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्‍नी इस्‍लामाबाद गए थे. इस मुलाकात के दौरान जाधव की पत्‍नी की चप्‍पल पाकिस्‍तान ने उतरवा ली थी. इतना ही नहीं इंटरकॉम पर बातचीत के दौरान भी पाकिस्‍तान ने कई बार उन्‍हें परेशान किया. इस क्रम में पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा यूएस तक पहुंच गया है। वॉशिंगटन डीसी में मौजूद पाकिस्‍तान एम्‍बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्‍तान 'चप्‍पल चोर' के बैनर लेकर प्रदर्शन किया.

Recommended