Shikhar Dhawan Biography, Life History and Unknown Facts | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago

Shikhar Dhawan was born on 5th December 1985 to Mahendra Pal Dhawan and Sunaina Dhawan in Delhi. Their family is Punjabi in their ethnicity and Shikhar has a younger sister Shreshta Dhawan. He is considered to be one of the best opening batsman with left-handed batting. He is also an occasional right-arm off break bowler. He made debut against Australia in the one day International in the year 2010 at Vishakhapatnam.

शिखर धवन का जन्म 5 December 1985 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। शिखर के पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और माता का नाम सु नयना है। शिखर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित सेंट मार्कस सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल में हुई। क्रिकेट के खेल में आने के पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुए एक जगह इंटरव्यू में जि​क्र किया था। उनके मुताबिक मेरे एक चचेरे भाई दिल्ली के Sonnet Club की ओर से क्रिकेट खेला करते थे। उन्हीं को देखकर मेरे भी मन में इस खेल की ओर रुझान बढ़ा और धीरे धीरे ये मेरी जिन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्स बन गया। और बच्चों की तरह मैं भी शुरू शुरू में अपनी कॉलोनी के बच्चों के साथ खेला करता था। मेरी परफार्मेंस थोड़ी अच्छी रहती थी। बाद में मैने और घरवालों ने इसे प्रोफेशनली अपनाने का फैसला ले​ लिया।

Recommended