Haryana के इस गांव वालों को हर दिन गाना पड़ेगा National Anthem, ये है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
In Haryana, People in the village of Bhanakpur in Faridabad district have decided to play and sing the national anthem on loudspeakers every day. The initiative to sing the national anthem every day came from a small town in Telangana’s Karimnagar district, Jammikunta, where people stand still for the national anthem at the stroke of 8 every morning.Jammikunta has become the first such village. Watch this video for more details.

एक तरफ जहां पूरे देश में वंदे मातरम और राष्ट्रगान को लेकर बहस चल रही है. दूसरी ओर हरियाणा के एक गांव ने ऐसा फैसला किया है, जिससे पूरे गांव की दिन की शुरुआत राष्ट्रगान की आवाज़ से ही होगी| हरियाणा के फरीदाबाद जिले के जाट बहुल भनकपुर गांव के लोगों ने हर रोज एक साथ राष्ट्रगान गाने के लिए लाउडस्पीकरों का इंतजाम किया है | आपको बता दें की फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है जहां की सुबह राष्ट्रगान से होगी| इस व्यवस्था को उसी तरीके से लागू किया गया है और यह हरियाणा का पहला ऐसा गांव है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended