Lalu Yadav को सजा सुनाने से पहले judge ने कहा आपके लिए आए हैं कई phone । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Lalu Yadav is lodged in Ranchi jail. They have to declare the punishment for the fodder scam. In the Deoghar fodder scam, RJD chief and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav was presented in court on Thursday. Lalu Yadav was to be announced on Wednesday in this case, but on both Wednesday and Thursday, Lalu could not be sentenced. Ranchi's CBI court will now pronounce its verdict against Lalu Prasad Yadav, convicted in the fodder scam, on Friday. Meanwhile, the judge of the special court of the CBI told Lalu Yadav many calls for him.

लालू यादव रांची की जेल में बंद है। उन्हें चारा घोटाले के मामले में सजा का ऐलान होना है। देवघर चारा घोटाले में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। लालू यादव को इस मामले में सजा का ऐलान बुधवार को होना था लेकिन बुधवार और फिर गुरुवार दोनों ही दिन लालू को सजा नहीं सुनाई जा सकी। चारा घोटाले में दोषी करार लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब रांची की सीबीआई अदालत सजा का ऐलान शुक्रवार को करेगी। वहीं इस दौरान कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत के जज ने लालू यादव से ही उनके लिए कई कॉल आने की बात कही।

Recommended