मेरठ की बहादुर बेटी ने दहेज मांगने पर शादी से कर दिया इनकार

  • 6 years ago
A daughter of Meerut denied to marry after dowry demand

मेरठ की एक बहादुर बेटी ने अपनी शादी से पहले दहेज की मांग कर रहे दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया। शादी की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी, हलवाई से लेकर मंडप तक की बुकिंग हो चुकी थी और शादी के कार्ड छप कर अधिकतर रिश्तेदारी में बांट भी दिए थे लेकिन शादी से ठीक एक महीने पहले लड़के ने रख दी एक ऐसी डिमांड जिसको सुनकर दुल्हन बनने जा रही लड़की ने लड़के को सबक सिखाते हुए उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। मेरठ की इस बहादुर बेटी ने मैथ से ग्रेजुएशन किया है।

लड़की ने बताया कि लड़के पक्ष ने हमसे 5 लाख रुपये मांगे हैं और ये कहा है कि मंडप मेरठ का ही होना चाहिए क्योंकि उनके दोस्त मवाना नहीं आ सकते। शादी से इनकार के बाद लड़की पिता के साथ एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची। पिता का कहना है कि मैंने अपनी बेटी का रिश्ता मेरठ के लोहियानगर में कर रखा था, सब ठीक था लेकिन अब इन्होंने अचानक ही कहा कि मेरठ का मंडप करो और 5 लाख नगद दो नहीं तो रिश्ता कैंसिल। हमने तो सारा इंतजाम कर रखा था। अब हम इंसाफ मांगने पुलिस ऑफिस आये हैं।

Recommended