Train Number में छिपा है Train के Journey की पूरी कहानी | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Each digit of train number have specific meaning. Indian Railways is been handling a large network and each train runs with a specific train number. Each train number depicts important information and each digit of the number represents a different meaning. If you are curious to know about them, Watch the following video. Each train number comprises five digits. Indian railways operating trains constitute a five-digit number in which the first digit is in between 0 to 9 and each one of them has a different meaning.

भारत में ट्रांसपोर्टेशन के किसी साधन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वो है ट्रेन... हर दिन भारत में करोड़ों लोग सफर करते हैं... लाखों किलोमीटर रेलवे की ट्रैकें बिछी हुई है... भारत में तकरीबन 11 हजार ट्रेनें चलती हैं जिनमें से 7000 हजार पैसेंजर ट्रेनें हैं... अब इतने ट्रेनों को नाम को दिया नहीं जा सकता इसलिए इन्हें एक खास नंबर दिया गया है... इन ट्रेनों के एक सीरियल नंबर होते हैं... ट्रेनों पर लिखे ये नंबर यों ही नहीं लिखे गए हैं.. इन नंबरों की एक अपनी गणित है और एक विज्ञान का फार्मूला भी... दरअसल भारतीय रेलवे में इंजन के ऊपर या कोच पर 5 नंबर लिखे होते हैं जो शून्य से लेकर 9 तक के नंबरों से बनते हैं... ट्रेन का हर नंबर कुछ अलग बातें कहता है..

Recommended