Gujarat: Nitin Patel के बाद अब ये BJP Leader हुआ बागी | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
After Nitin Patel now the new trouble has come out for the government. BJP MLA Purshottam Solanki is angry with party , who has been elected MLA five times. Solanki, who comes from Koli community, says that his community is not getting proper representation. Solanki is the second legislator to be angry with the BJP government in Gujarat . Let us tell you that 56-year-old Solanki is a MLA from Bhavnagar. They have the Department of Fisheries. Solanki is upset with his ministry. Watch this for more details.

गुजरात में नितिन पटेल की नाराज़गी तो जैसे-तैसे खत्म हो गई , लेकिन अब रूपाणी सरकार के लिए नई मुसीबत सामने आ गई है | बीजेपी में पांच बार से विधायक चुने गए पुरुषोत्तम सोलंकी पार्टी से नाराज़ हैं| कोली समुदाय से आने वाले सोलंकी का कहना है कि उनके समुदाय को सही प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा| सोलंकी सरकार से नाराज़ होने वाले दूसरे विधायक हैं| आपको बता दें की 56 साल के सोलंकी भावनगर से विधायक हैं| उन्हें मत्स्यपालन विभाग दिया गया है | सोलंकी सिर्फ एक मंत्रालय मिलने से नाराज़ है|

Recommended