रोड पर ब्रेकर न होने के कारण कभी भी घट सकती है घटना !

  • 6 years ago
रिपोर्ट : राजेश पाटीदार यहा नजारा है राजगढ जिले के पीपल्या रसोडा गांव का है। यहां से निकलने वाला पचोर से नरसिंहगढ होकर भोपाल जाने वाले मार्ग (रोड) पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है। यही पास मे शासकीय हाईस्कूल है, जिसमे कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राये पढ़ने के लिए आते है और रोड पर ब्रेकर न होने के कारण वाहन बहुत तेज गति से चलते है, जिसके कारण पहले भी घटना चुकी है और अब भी कभी भी घटना घट सकती है लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही।