घने कोहरे में पलटी बस, आग लगने पर कूदने लगीं सवारियां

  • 6 years ago
The bus going off from Shravasti to Rajkot became uncontrolled in the fog and collided with dividers and turned upside down. After this there was a sudden fire in the bus.

कन्नौज। श्रावस्ती से राजकोट जा रही बस कोहरे की छाई धुंध में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार 100 से ज्यादा सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आई बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर देखने को मिला जहां सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। इसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। बस में बैठी सभी सवारियां श्रावस्ती जिले की तहसील इकौना के रहने वाले हैं जो बस से राजकोट जा रहे थे। सभी सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंची, बस आग की लपटों में जलकर राख हो चुकी थी। सवारियों की चौकसी के चलते सभी सवारियां बाल-बाल बच गई लेकिन सवारियों का सामान बस के साथ ही जलकर राख हो गया।

Recommended