लुढ़कती यूपी पुलिस को खुद है सहारे की जरूरत!

  • 6 years ago
A UP Constable was drunk in the uniform near the guest house on Unnao-Hardoi road and was lying on the roadside.

उन्नाव। उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस के पास वर्दी में एक सिपाही नशे में धुत होकर सड़क किनारे पड़ा था। मौके पर खड़ी सौ नंबर के सहकर्मियों ने उसे उठाकर गाड़ी में बैठाया। जिसका मौके पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आने पर नशेड़ी सिपाही का मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नशेड़ी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। एक सिपाही द्वारा नशे में चूर होकर इस प्रकार की अशोभनीय हरकत करना जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। WhatsApp पर तमाम प्रकार के कमेंट भी आ रहे हैं।

Recommended