Assam में illegal immigrants को बाहर करेगी सरकार, 31st December की रात होगी खतरनाक | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India has mobilised around 60,000 police and paramilitary troops in a sensitive border state ahead of the publication of a list of citizens it says will be used to detect and deport illegal immigrants from neighbouring Bangladesh. PM Modi's BJP took power in Assam for the first time last year, vowing to act against illegal Muslim residents who take away jobs from local Hindus. state government will release a draft NRC after a census carried out for the first time since 1951. Watch this video for more details.

नागरिक राष्ट्रीय पंजी के पहले मसौदे के प्रकाशन से पहले असम पुलिस ने राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की है और कहा है कि जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जा सकती है। एकीकृत कमान की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के बाद महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि चंद एनआरसी सेवा केंद्रों के कुछ इलाके संवेदनशील पाए गए हैं और पुलिस उन क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर तक असम में रह रहे नागरिकों की लिस्ट जारी होगी, ऐसे में जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं होगा उन्हें देश से बाहर करने का प्रक्रिया शुरू होगी, इसी के चलते यहां कई दिनों से हिंसा का माहौल है, लिहाजा 31 दिसंबर से पहले सरकार बड़ी संख्या में यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended