Bank Minimum Balance को लेकर रहें जागरूक वरना होंगे ठगी का शिकार | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Banks imposing unreasonable fee for breach of minimum balance. Private banks as well as Public sector have been imposing unreasonable charges on customers for failing to maintain minimum balances in their savings accounts, a study by an IIT-Mumbai professor has claimed. The Reserve Bank guidelines mandate that charges for non maintenance of minimum balance in savings bank accounts be "reasonable and not out of line with the average cost of providing the services".

बैकों को लेकर हर दिन नियम बदलने के बाद से लोगों में भी काफी कन्फ्यूजन है.. खास करके नोटबंदी के बाद से कई नए नियम आ गए.. सरकार ने अब ये भी नियम कर दिया की आपको अपने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखना पड़ता है.. यह दर खातों और बैंकों के मुताबिक अलग- अलग होती है.. कुछ बैंक इसके नाम पर अनुचित पैसे भी वसूलते हैं.. इतना ही बैंक 100 फीसदी से ज्यादा तक सलाना जुर्माना भी लगा सकती है... ये बैंक अलग-अलग रेट से जुर्माना वसूलती है... ये बैंक आरबीआई के गाइड लाइंस को फॉलो नहीं करते जिस वजह से कई तरह के जुर्माना वसूल रहे हैं... न्यूनतम बैलेंस को लेकर आरबीआई ने साफ किया है कि न्यूनतम बैलेंस न रखने पर बैंक जो चार्ज लगा रहे हैं, वे किफायती हों... ये चार्ज सेवा मुहैया करने के लिए लगने वाली लागत से ज्यादा न हो... बैंकों के डेटा को मानें तो एसबीआई न्यूनतम बैलेंस न रखने पर 24.96 फीसदी का जुर्माना लगाता है... लोगों के पास न्यूनतम बैलेंस को लेकर सटीक जानकारी नहीं है जिस वजह से वो बैंक के जुर्माने भुगत रहे हैं.. बेहतर होगा की अगर आपका सेविंग एकाउंट है तो आप न्यूनतम बैलेंस के बारे में बैंक से जरूर जानकारी लें और कोई अगर अवैध वसूल रहा है तो इसे लेकर सतर्क भी रहें...

Recommended