China Media Praises Modi Brand, Xinhua ने की जमकर तारीफ | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
china media praises Narendra Modi. Xinhua, China's official state-run news agency has declared 2017 as the 'Year of Brand Modi' in politics. However, the agency's unprecedented praise for PM Narendra Modi comes with a caveat, that "the BJP needs to take a reality check and make humbler political approaches."Xinhua article: India is in awe of the Modi wave.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने चीनी मीडिया के भी होश उड़ा दिए हैं और चीनी मीडिया ने भी ये मान लिया है की मोदी का ब्रांड 2017 में खूब चमका... भारतीय राजनीति में मोदी मैजिक का चीनी मीडिया ने जिक्र किया है... चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ‘मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजपी इन 2017’ शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में इस बात का जिक्र किया है कि मोदी मैजिक के चलते 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिली.. इस लेख में ये भी लिखा गया है की कुछ राज्यों में काफी चुनौतियों के बावजूद बीजेपी वहां पर जीतने में कामयाब रही... इसमें आगे कहा गया है कि 2017 में बीजेपी ने जिन राज्यों में भी चुनाव लड़ा वहां पर मोदी को ही आगे किया गया और वहीं पार्टी की ओर से स्टार फेस बने रहे... शिन्हुआ ने आगे कहा कि यह वजह रही कि 2014 के बाद से 17 राज्यों के चुनाव में से पार्टी ने 9 राज्यों में शानदार जीत दर्ज की है जिनमें से हाल मे हुए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात है... शिन्हुआ ने आगे उत्तर प्रदेश के चुनाव का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है.. 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद 2017 के शुरुआती समय में हुए चुनाव में मोदी सरकार के लिए यह एक बड़ा टेस्ट था.. इसमें कहा गया कि वैसे तो सभी राज्यों का चुनाव महत्पूर्ण है लेकिन उत्तर प्रदेश का चुनाव खासकर काफी मायने रखता है क्योंकि यहां पर लोकसभा की 80 सीटें हैं और राज्यसभा की 31 सीटें... जिसका राष्ट्रपति के चुनाव में भी महत्वपूर्ण असर होता है.. इस पूरे लेख में चीनी मीडिया ने नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ की है और अमित शाह के बारे में भी लिखा है...

Recommended