Sensex में दर्ज की गई record ऊंचाई, सेंसेक्स 34 हजार तो Nifty 10 हजार के पार । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sensex and the Nifty have made a tremendous leap by breaking all their records. The Sensex has recorded a record high. Due to strong signs from the Asian markets, the Sensex crossed 34 thousand. On Tuesday, the Sensex touched a new level of 34,010.61, with a surge of 70.31 points. The Nifty has also spike. Nifty touched a record high of 10,531, with a rise of 38.50 points. Indian Overseas, GAIL and ONGC have recorded high levels of stocks. After that, the height of all stocks went up.

सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक जबरदस्त छलांग लगा दी है। सेंसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की है। एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सेंसेक्स 34 हजार को पार कर गया। मंगलवार को सेंसेक्स 70.31 अंकों की उछाल के साथ 34,010.61 के नए स्तर को छुआ। निफ्टी में भी उछाल आया है। निफ्टी में 38.50 अंकों की उछाल के साथ 10,531 के रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। वहीं इंडियन ऑयल, गेल और ओएनजीसी के शेयरों में भारी ऊंचाई दर्ज की गई है । उसके बाद सभी के शेयरों में ऊंचाई आती चली गई ।

Recommended