UP: Russian dancers perform at medical College, Ambulance used to ferry alcohol | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
A shameful incident came into light from Meerut. This time it is Meeerut’s Lala Lajpat Rai Medical College making headlines for all the wrong reasons. A video goes viral shows absence dance being performed at the college fest, where Russian belly dancers were also called to entertain guests. Ambulances were used to carry cartons of liquor causing inconvenience to the patients. watch this full Video.

उत्तर प्रदेश में भले ही गंभीर मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस न मिले, लेकिन जलवा तो डाक्टर्स का हैं। इनके फंक्शन हो तो शराब एंबुलेंस में भरकर लाई जाती है। इसके साथ ही मेडिकल कालेज प्रांगण में रशियन डांसर के बैले भी होता है। जमकर जाम झलकाए जाते हैं | मेरठ के मेडीकल कॉलेज में देखिये। यहाँ बीते दो दिनों से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन 1992 बैच के डाक्टरों का सिल्वर जुबली सेलेब्रेट कर रहा है। यहां मनोरंजन के लिए रसियन डांसरों का फूड़ह डांस भी रखा गया और इस सबके बीच मरीजों से जुड़े संसाधन डॉक्टरों की शराब ढोने में लगाये गये। बकायदा एंबुलेंस को कार्यक्रम में खाने-पीने का सामान ढोने के लिए तैनात किया गया था।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended