Narendra Modi 2018 Plan, पूरे साल करेंगे Foreign Visit | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
2018 To Be As Hectic For Prime Minister Narendra Modi As 2017. Next year will be as hectic for Prime Minister Narendra Modi as this year as far as his international engagements are concerned, reports . Since Narendra Modi has come into government since then, there has been great interest in foreign affairs and travel abroad ... Talking about international activism, 2017 was very busy for Narendra Modi and the same 2018 is going to be ... India Modi will continue his campaign next year to create a globular player.

नरेंद्र मोदी जब से सरकार में आए हैं तब से विदेशी मामलों और विदेशों की यात्रा में काफी दिलचस्पी रही है... अंतरराष्ट्रीय सक्रियता की बात करें तो नरेंद्र मोदी के लिए 2017 काफी व्यस्त था और ऐसा ही 2018 भी रहने वाला है... भारत को ग्लोबर प्लेयर बनाने के लिहाज से भी अगले साल मोदी अपना अभियान जारी रखेंगे... मोदी की विदेश नीति में पहला कदम रखेंगे बेंजामिन नेतन्याहू जो 16 जनवरी को भारत आएंगे... इसके बाद जॉर्डन के राजा यहां आएंगे उसके बाद वहीं इंडो-आसियान समिट के अलावा मोदी दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम से जुड़े आयोजन के लिए जाएंगे... फरवरी का महीना भी मोदी के लिए कम व्यस्त नहीं रहेगा... इस दौरान मोदी के यूएई और फिलिस्तीन जाने की उम्मीद है... कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू भी भारत आएंगे... तो वहीं अप्रैल में मोदी पहली बार कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने लंदन जाएंगे... 2018 के दूसरे हिस्से में मोदी सालाना सम्मेलनों में शामिल होंगे। वह ब्रिक्स समिट के लिए साउथ अफ्रीका जा सकते हैं.. इसके अलावा, जी-20 समिट के लिए अर्जेंटीना, इंडिया-आसियान और ईस्ट एशिया समिट्स के लिए सिंगापुर के उनके दौरे प्रस्तावित हैं... मोदी जून में एससीओ समिट के लिए चीन भी पहुंच सकते हैं... अगर वह 2018 में चीन जाते हैं तो यह लगातार चौथा साल होगा, जब वह इस देश की यात्रा करेंगे... इस बात को लेकर भी चर्चा है कि चीन और सऊदी अरब के टॉप नेता भी 2018 में चीन जा सकते हैं... अगले साल जापान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेगा... ऐसे में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा अगले साल भी जारी रहेगी या वो अगले साल विदेशी मेहमानों का स्वागत करते दिखेंगे...

Recommended