Narendra Modi to inaugurate Metro's Magenta Line, Modi पहले भी कर चुके हैं Metro में सफर
  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate a segment of the newly-built Magenta Line of Delhi Metro on Monday which will connect Botanical Garden in Noida to South Delhi's Kalkaji Mandir, the government said on Saturday. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Magneta Line of Delhi Metro . This will not be the first time Modi will travel in the metro. Even before this, Modi has already traveled on the two occasions . Before the inauguration of Magenda Line Metro Modi has traveled in the metro with Australian PM Mark Turnbull . Meanwhile, the PM of the two countries had also seen interaction among themselves as well as the Australian PM Sector had also Selfi with Modi .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे... ये पहला मौका नहीं होगा जब मोदी मेट्रो में सफर करेंगे.. इससे पहले भी दो मौकों पर मोदी मेट्रो में सफर कर चुके हैं... मजेंडा लाइन मेट्रो के उद्घाटन से पहले मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम मार्क टर्नबुल के साथ मेट्रो में सफर कर चुके हैं... इस दौरान दोनों देशों के पीएम आपस में बातचीत करते भी दिखे थे साथ ही आस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली थी... पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक मेट्रो में सफर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को मेट्रो स्टेशन, उसकी बनावट के बारे में जानकारी दी. इस यात्रा से पहले भी नरेंद्र मोदी मेट्रो से सफर कर चुके हैं वो भी आम लोगों की तरह... पीएम मोदी फरीदाबाद रूट और एयरपोर्ट रूट पर मेट्रो में सफर कर चुके हैं... दिल्ली में बदरपुर - फरीदाबाद मेट्रो लाइन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपथ स्टेशन से मेट्रो में सफर किया था... फरीदाबाद मेट्रो में सफर करते वक्त मेट्रो के यात्रियों को पीएम से बातचीत करने और तस्वीरें खींचाने का भी मौका मिला था .उस वक्त पीएम ने पैसेंजर्स और मेट्रो अधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि पहले उनका प्रोग्राम हेलीकॉप्टर से फरीदाबाद जाने का था... ऐसे में अब तीसरा मौका होगा जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार मेट्रो में सफर करेंगे...
Recommended