Delhi में 5 बच्चों ने छोड़ा घर, सामने आई चौंकाने वाली वजह । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Ghaziabad, which was adjacent to Delhi, has since emerged a unique case. Here 5 children left the house for a strange reason. By looking at the age of children, their work can not be estimated. Children from Ghaziabad, 12 to 14 years of age, left their home because they wanted to start a new life. Now the Delhi Police has caught these children. These five had also rented a house. The landlord had said that we have been looking for five jobs.

दिल्ली से सटे गाजिया बाद से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 5 बच्चों ने एक अजीब वजह के चलते घर छोड़ दिया। बच्चों की उम्र को देखकर उनके काम का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। गाजियाबाद के रहने वाले 12 साल से 14 साल के बीच की उम्र के बच्चों ने अपने घर को छोड़ दिया, क्योंकि ये एक नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते थे। अब दिल्ली पुलिस ने इन बच्चों को पकड़ लिया। इन पांचों ने एक घर भी किराए पर ले लिया था। मकान मालिक को कहा था कि हम पांचों काम की तलाश में आए हैं।