Odisha: Minister Damodar Raut का विवादित बयान, ब्राह्मणों को कहा भिखारी । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Minister of Agriculture of Odisha has given a controversial statement. After which, he has got into controversy over the statement. Damodar Rout has been sacked from the Cabinet due to his controversial statement. Confirming this, a minister said that Raut was asked to resign, but when he did not do so, Chief Minister Naveen Patnaik dismissed him. Rout had commented against the Brahmin community, Raut told Brahmins as beggars

ओडिशा के कृषि मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है । जिसके बाद वो बयान को लेकर विवादों में घिर गए है। दामोदर राउत को उनके विवादित बयान की वजह से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि एक मंत्री ने करते हुए कहा कि राउत से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। राउत ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजकर टिप्पणी की थी, राउत ने ब्राह्मणों को भिखारी कहा

Recommended