2G Scam case में A Raja और Kanimozhi समेत सभी आरोपी बरी । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
2G scam case, all the accused, including A Raja and Kanimozhi, have been acquitted. The court has acquitted all the accused in the 2G spectrum case being considered the country's biggest scam. The court said in its decision that the public prosecutor was unable to prove the charges. Judge OP Saini said that the prosecution has failed to prove that money has been lien between the two parties. Tell you that there was a huge crowd in the premises before the court decision. Judge Saini suspended the proceeding due to the crowd due to lack of access to the courts. Then again the proceedings began, in which all the accused were acquitted

2जी स्कैम मामले में ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपी बरी हो गए है। देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जा रहे टू-जी स्पेक्ट्रम केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए है। जज ओपी सैनी ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा है कि दो पक्षों के बीच पैसे का लेन देन हुआ है. आपको बता दे कि कोर्ट के फैसले से पहले परिसर में भारी भीड़ थी. जज सैनी ने भीड़ के चलते आरोपियों के कोर्ट न पहुंच पाने के चलते कार्यवाही स्थगित कर दी. फिर जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई जिसमें सभी आरोपी बरी हो गए

Recommended