आरुष‌ि हत्याकांडः 9 साल बाद बरी हुए तलवार दंपत‌ि, पर‌िजनों ने फैसले पर सबको बोला_HD

  • 6 years ago
आरुष‌ि हत्याकांडः 9 साल बाद बरी हुए तलवार दंपत‌ि, पर‌िजनों ने फैसले पर सबको बोला थैंक्यू

देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में से एक नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में तलवार दंपत‌ि की अपील को मंजूर करते हुए उन्हें बरी कर द‌िया है।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दोनों को संदेह का लाभ मिलना चाहिए क्योंकि निचली अदालत का फैसला ठोस सबूतों पर नहीं बल्कि परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर था। अदालत का फैसला आने के बाद तलवार दंपत‌ि के पर‌िजन सामने आए हैं और फैसले के ल‌िए कोर्ट समेत सभी को थैंक्यू कहा।

राजेश तलवार की भाभी ने अपने बयान में कहा क‌ि वह कोर्ट के साथ ही उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हैं ज‌िन्होंने मुश्क‌िल वक्त में हमारे पर‌िवार को मानस‌िक रूप से, आर्थ‌िक रूप से और भावनात्मक रूप से सहारा द‌िया। उन्होंने उन तमाम लोगों को भी शुक्र‌िया कहा ज‌िनसे वो म‌िली नहीं हैं लेक‌िन उनके मेल आद‌ि उन्हें म‌िलते हैं।



आरुष‌ि के नाना ने भी कोर्ट को न्याय देने के ल‌िए धन्यवाद द‌िया और न्याय व्यवस्था पर अपना भरोसा जताया।


आरुषि के पिता डॉ. राजेश तलवार और मां डॉ. नूपुर तलवार बेटी व नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में उम्रकैद सजा काट रहे हैं। उन्होंने गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

तलवार दंपति की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सितंबर दो हज़ार सोलह से सुनवाई चल रही थी। ग्यारह जनवरी दो हज़ार सत्रह को इस इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट ने केस में बारह अक्तूबर दो हज़ार सत्रह को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की थी, ज‌िसमें उन्हें आज र‌िहा करने का फैसला आाया।

Recommended