Undergarment होगा महिलाओं का रक्षा कवच, अब रेप नहीं कर पाएंगे दरिंदे

  • 6 years ago
A student of Mainpuri in UP has developed an undergarment with the help of technology that can prove to be effective in protecting women from crime like rape.

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी की एक छात्रा ने तकनीक की सहायता से ऐसा अंडरगारमेंट तैयार किया है जो दुनिया भर की महिलाओं को दुष्कर्म जैसी वारदात से बचाने में कारगर साबित हो सकता है। यूपी के मैनपुरी में B.Sc. में पढ़ने वाली छात्रा ने तकनीक के माध्यम से एक अंडरगारमेंट को तैयार करने का दावा किया है, तकनीक का इस्तेमाल कर आधुनिक अंडरगारमेंट ईजाद करने वाली छात्रा का दावा है कि इससे कई हद तक महिलाओं की रक्षा हो सकेगी, मूल रूप से फर्रुखाबाद के गांव नगला सबल की रहने वाली छात्रा शीनू कुमारी वर्तमान में मैनपुरी में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। किसान परिवार में जन्मी शीनू विज्ञान की छात्रा है, उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत एक आधुनिक अंडरगारमेंट तैयार कर महिलाओं के लिए एक ऐसा रक्षा कवच ईजाद कर उन्हें दुनियां की सबसे कीमती सौगात देने की कोशिश की है। बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने भी छात्रा को बुलाया था और बनाया गया प्रोडक्ट प्रो. अनिल गुप्ता को रेफर भी किया है। शीनू के मुताबिक ये पूरी तरह रेप प्रूफ है, इस अंडरगारमेंट में सेंसर और ऑडियो रिकॉर्डर लगाए हैं। जिससे ये वस्‍त्र नारी सुरक्षा के लिए एक कवच है। ये दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में बेहद कारगर साबित होगा।

Recommended